डेंगू बुखार dengue fever -
यह मच्छर के काटने से फैलता है। इसमें आपको या सिर में दर्द है या स्किन रैशेज के साथ अचानक तेज बुखार डेंगू फीवर के लक्षण होते हैं। ऐसा बुखार 24 घंटे से ज्यादा रहे तो डॉक्टर से परामर्श लें और उनके बताए अनुसार जांच करवाएं तथा दवाई ले। आसपास सफाई रखें।
It is spread by mosquito bites. You have a headache or a sudden fever with skin rashes and symptoms of dengue fever. If such fever lasts for more than 24 hours, consult a doctor and get the examination done according to their instructions and take medicines. Keep cleaning around.
मलेरिया बुखार Malaria fever -
सर्दी लगकर बुखार आना मलेरिया के लक्षण होते हैं। इसमें पसीना पर बहुत आता है। मलेरिया की पुष्टि होने पर दवा का पूरा कोर्स ले घर में या आसपास पानी जमा न होने दें।
A fever due to cold is a symptom of malaria. There is a lot of sweat in it. If malaria is confirmed, do not allow water to accumulate in or around the home for the entire course of medicine.
लो व हाई ग्रेड फीवर Low and High Grade Fever -
नाम से ही स्पष्ट है कि कम तापमान कम टेंपरेचर यानी लो ग्रेड और अधिक टेंपरेचर जो कि 103 डिग्री फॉरेनहाइट या इससे ज्यादा इसका मतलब है हाई ग्रेड फीवर लो ग्रेड फीवर 1 दिन से ज्यादा समय तक बना रहे तो विशेषज्ञ से परामर्श लें और समय पर इलाज करावे।
It is clear from the name that low temperature means low temperature ie low grade and high temperature which is 103 degree F or more. This means high grade fever low grade fever should persist for more than 1 day, then consult a specialist and timely treatment Karave.
स्वाइन फ्लू swine flu -
मौसमी फ्लू के रोगी इसके चलते शिकार होते हैं। रोगी के संपर्क किया सांस के जरिए स्वाइन फ्लू तेजी से फैलता है। इसलिए वहतिआन संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए तथा मुंह पर मास्क पहने इससे बचने के लिए घरेलू उपचारों में प्रातः गिलोय का रस अथवा तीन छोटे नीम के पत्ते तीन तुलसी के पत्ते एक लॉन्ग व एक चुटकी हल्दी को पीसकर गोली बना लें और एक एक गोली सुबह शाम लेवे।
Seasonal flu patients succumb to it. Swine flu spreads rapidly through the breath of the patient contacted. Therefore, to keep away from Vahitian infected person and to avoid wearing a mask on the mouth, in the home remedies, in the morning, make a tablet by grinding gilloy juice or three small neem leaves, three basil leaves, one long and one pinch of turmeric and one tablet in the evening. Take.
सीजनल फ्लू Seasonal Flu -
मौसम में तापमान बदलने से बुखार आता है। सामान्यतः 2 दिन सीजनल फ्लोर परेशान करता है लेकिन लापरवाही तकलीफ बढ़ा सकती है। इसलिए डॉक्टर को दिखाएं और दवा ले।
Changing temperature in the season causes fever. Usually 2 days irritates the seasonal floor but carelessness can increase discomfort. So see a doctor and take medicine.
फ्लू flu -
कपकपी नाक बहना सिर दर्द फ्लू के प्रारंभिक लक्षण होते हैं। इसे लो ग्रेड फीवर माना जाता है। इसके लिए डॉक्टर की सलाह से दवा लें और खासते या छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें।
Coughing runny headaches are the initial symptoms of the flu. It is considered a low grade fever. For this, take medicine with the advice of a doctor and keep a cloth on the mouth while doing special or sneezing.
इंफेक्शन Infection -
खराब जीवनशैली पर गंदगी की वजह से किसानों के संपर्क में आने पर संक्रमण होता है। पेट या गले में इंफेक्शन से भी बुखार आता है इसलिए साफ सफाई का ध्यान रखें।
Infections occur when farmers come into contact due to filth on poor lifestyles. Infections in the stomach or throat also cause fever, so take care of cleanliness.
टाइफाइड Typhoid -
सालमोनेला टायफी बैक्टीरिया इसका कारण होते हैं। प्रदूषित खाद्य पदार्थ है। पानी से टाइफाइड होता है टाइफाइड होने पर शरीर का तापमान 104 डिग्री फॉरेनहाइट तक पहुंच जाता है। पेट में दर्द होता है व डायरिया हो जाता है। ऐसे में दबा के साथ-साथ शरीर को आराम दें और ज्यादा से ज्यादा पानी पियो। पानी को उबालकर काम में लो।
Salmonella typhi bacteria are the cause. Polluted foods. Typhoid is caused by water, the body temperature reaches 104 degrees Fahrenheit. There is pain in the stomach and diarrhea. In such a situation, along with pressing, relax the body and drink more and more water. Use water to boil.